रोडवेज बस ने मासूम को कुचला, भीड़ ने की पत्थरबाजी

Uncategorized

गोरखपुर|| आज का दिन गोरखपुर जिले के लिए काफी परेशानी भरा साबित हुआ। पहले तो एक दुखद घटना ने शहर को रूला दिया , उसके बाद उस घटना के दर्द ने एक रौद्र रूप घारण कर लिया। जिले में सोमवार को एक राज्य परिवहन निगम की बस ने एक बच्चे को कुचल दिया|

बच्चे की मौत ने वहां के स्थानीय लोगों को बेहद आक्रोशित कर दिया, जिसके बाद भीड़ गुस्सा भड़क उठा उसने हिसंक रूप धारण कर लिया, गुस्सायी भीड़ ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की, आक्रोशित भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। जिले के चौरीचौरा कस्बे में आठ साल के एक बच्चे को रोडवेज बस ने उसके घर के ही पास कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक घटना के बाद मौके से फरार चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नाराज भीड़ ने बस व अन्य कई निजी और सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ और पथराव किया। भीड़ ने सरकारी संपत्ति को भी निशाना बनाया।

चौरी-चौरा थाना प्रभारी सी. पी. सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि उग्र भीड़ ने गोरखपुर-देविरया मार्ग को जाम कर दिया। हालात पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस से भीड़ की हिंसक झड़क भी हुई। घटना के बाद इलाके में तनाव के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।