खजाने के नाम पर बेडरूम खुदवाने वाले ठग, पुलिस के हत्‍थे चढ़े

Uncategorized

cheaterलखनऊ: ठेकेदार को खौफ और सोने का लालच देकर ठगी करने वाले तांत्रिक को सर्विलांस पुलिस की मदद से बुधवार दोपहर धर दबोचा गया। तांत्रिक जलालुद्दीन और रियाज को ठाकुरगंज पुलिस और सर्विलांस सेल ने उस वक्त पकड़ा जब वह ठाकुरगंज के घासमंडी इलाके में ठगी करने के इरादे से आए थे।

पुलिस ने बताया कि इसके अलावा अभी तीन सदस्य फरार हैं। माना जा रहा है कि राजधानी में एक गिरोह चलाया जा रहा है जो इस तरह की घटनाओं की अंजाम दे रहा है। बताते चलें कि मंगलवार शाम जलालुद्दीन और रियाज ने ठाकुरगंज क्षेत्र में एक ठेकेदार के भाई को जमीन के अंदर गड़े सोने का ख्वाब दिखाकर ठग लिया। उन्होंने सोना निकालने के अनुष्ठान के नाम पर सवा लाख की मांग भी की थी।

घटना के मुताबिक ठाकुरगंज के दौलतगंज निवासी ठेकेदार सत्यपाल सिंह के भाई शिवपाल का चौक चौराहे पर चाय का होटल है। वहां अलीगंज के बृजेश तिवारी अक्सर चाय पीने आते थे। शिवपाल से दोस्ती के चलते वह उसके घर की स्थिति से वाकिफ थे। कुछ दिनों से रकाबगंज में रहने वाले मोहम्मद रियाज ने भी शिवपाल के होटल पर आना शुरू किया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
खुद को रुड़की के तांत्रिक जलालुद्दीन का चेला बताते हुए बृजेश के माध्यम से शिवपाल को बताया कि उसके गुरु गड़ा धन निकाल लेते हैं। तुम्हारे मस्तक की रेखा बता रही है कि तुम्हारे घर में भी धन गड़ा है। शिवपाल ने तांत्रिक को बुलाने का न्योता दे दिया।

ऐसे किया खेल

रियाज और बृजेश रविवार रात 8 बजे तांत्रिक जलालुद्दीन व उसके दो अन्य चेलों को लेकर शिवपाल के घर पहुंचे। इन्होंने पूरे घर के निरीक्षण के बाद शिवपाल के बेडरूम में सोने की सात डेग गड़े होने की बात कहकर मंत्र पढ़ा और खोदाई का हुक्म दिया।

सत्यपाल व शिवपाल ने तांत्रिक के चेलों की मदद से देर रात तक चार फुट गहरा गड्ढा खोद डाला। उसे चादर से ढंककर मंत्र पढ़े। दोनों भाइयों से उसमें झांकने को कहा। कुछ नजर न आने पर उसने फिर चादर ढकवाई और दोनों भाइयों को सरसों के दाने थमाकर पूरे घर में छिड़कवाए।

इसके बाद कमरे में दुबारा तंत्रमंत्र शुरू किया। इस बार चादर हटाई तो गड्ढे में काला सांप था, जिसे चेलों ने पकड़कर बाल्टी में बंद कर दिया।

खौफ दिखा ऐंठी रकम

सांप को बंद करने के बाद तांत्रिक ने बड़ी शक्ति और परिवार की तबाही का खौफ दिखाया। ड्रामा करते हुए सांप को हरिद्वार पहुंचाने का वचन लिया। सोने का लालच देने के साथ दोनों भाइयों से पूजा सामग्री के लिए करीब सवा लाख रुपये देने की हामी भराई। दोनों भाइयों ने सांप को हरिद्वार पहुंचाने के लिए 10 हजार रुपये दे दिए।

ऐसे हुआ संदेह
तांत्रिक जलालुद्दीन व उसके चेले रियाज ने बृजेश तिवारी के माध्यम से मंगलवार सुबह सत्यपाल से फिर संपर्क किया। उसे बताया कि उसके घर से निकले सांप को लेकर दो चेले हरिद्वार गए थे। वहां आज सुबह छोड़ना था। इसलिए होटल में ठहरे थे।

वहां पुलिस का छापा पड़ा और दोनों चेले पकड़ लिए गए हैं। उन्हें छुड़ाने के लिए तुरंत 40 हजार चाहिए। सत्यपाल ने शक होने पर पुलिस को सूचना दी। सत्यपाल ने बताया कि बेडरूम में गड्ढा खुदवाने के बाद तांत्रिक ने दोनों भाइयों को लेकर पूरे घर का चक्कर काटा था।इस बीच उसके चेलों ने थैले में छुपाकर रखा सांप गड्ढे में छोड़ दिया। संभव है कि ठगों ने नकली सांप का इस्तेमाल किया हो।

ठगों का अंतरराज्यीय गैंग
एसओ ठाकुरगंज शशिकांत यादव ने मामले की पड़ताल शुरू कराई। इस पर खुलासा हुआ कि कथित तांत्रिक जलालुद्दीन उत्तराखंड के रुड़की नहीं, बल्कि दिल्ली का है। गिरोह के अन्य ठगों के बारे में पड़ताल चल रही है।