आग लगने से घरेलू सामान जलकर राख

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के कर्नलगंज निवासी जगदीश बाबू मिश्रा के घर आग लगने से लाखो का घरेलू सामान जल गया| दमकल में मौके पर जाकर आग पर काबू पाया|

जगदीश बाबू मिश्रा के आवास पर अनवर पुत्र अब्दुल्ला व अतुल कुमार किराये पर रह रहे है| सुबह अनवर नमाज अदा करने के लिये गये थे | लगभग 9 :30 बजे वह अपने कमरे पर वापस लौटे तो उनके पुत्र नदीम व नसीम निवासी हाथीखाना भी आ गये | कुछ देर बाद सभी लोग पुन: घर से चले गये | अतुल पहले से ही अपने गाँव गया हुआ था| दोनों किराये के कमरे बंद थे| तभी संदिग्ध हालत में आग लग गयी | धुआं निकलता देख मकान मालिक की पत्नी गंगादेवी से दमकल को सूचना दी| जिसके बाद दमकल में पंहुचकर आग पर काबू पाया| आग से अनवर का घरेलू सामान व कागजत भी जलकर राख हो गये|

सिलेंडरो में लगती आग तो होता बड़ा हादसा
जिन कमरों में आग लगी उसके निकट ही एक हॉकर ने भी कमरा किराये पर ले रखा है| जिसमे कई भरे हुये सिलेंडर रखे थे| यदि आग उन्हें अपने चपेट में ले लेती तो बड़ा हादसा हो सकता था|