फर्रुखाबाद:(कायमगंज) हिजाम के विभाग अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना के द्वारा अताईपुर स्थित मंदिर की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिये अनशन किया| जिसके बाद हरकत में आये प्रशासन ने अबैध कब्जा कर किये जा रहे निर्माण कार्य को रोक दिया| जिसके बाद अनशन समाप्त कर दिया गया|
सोमबार को प्रदीप सक्सेना बीते दिनों अताईपुर स्थित मंदिर की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने, रोस्टर के अनुरूप विद्युत आपूर्ति, आधार कार्ड बनाने में जनसेवा केंद्रों की अवैध वसूली बंद कराने केलिए अनशन की चेतावनी दी थी| जिसके तहत ही सोमबार को तहसील कार्यालय में समर्थकों के साथ पंहुचे प्रदीप सक्सेना जय श्रीराम के नारों के बीच आमरण अनशन पर बैठ गये। मामले की जानकारी होते ही एसडीएम कायमगंज अजीत सिंह तहसील पंहुचे और उन्होंने वार्ता कर उन्होंने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार को मोबाइल पर सूचना देकर अताईपुर में जाकर कार्रवाई के निर्देश दिये। एसडीएम के निर्देश पर कोतवाल तत्काल ,मौके पर पंहुचे और विवादित स्थल पर चल रहे निर्माण कार्य को रोक दिया।
एसडीएम अजीत सिंह ने बताया कि मामले में शीघ्र ही पैमाइश कराकर प्रकरण का जल्द से जल्द निस्तारण किया जायेगा।