फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खडियाई निवासी तकरीबन एक दर्जन महिलाओ ने शौचालय तोड़ने के विरोध में कोतवाली में हंगामा किया| जिसके बाद कोतवाल ने महिलाओं को समझा-बुझा कर शांत किया|
कोतवाली पंहुची महिलाओ ने आरोप लगाया कि उनका परिवार बीते 80 वर्षो से रामशंकर लाल के फाटक में रह रहे है| वर्तमान में मन्ना देवी पत्नी मनोहर कुमार, धनदेवी पत्नी पंचम सिंह, विमला देवी पत्नी पदम लाल, जावित्री पत्नी पुतन्नी, शशि पत्नी महेश चंद्र सहित लगभग एक दर्जन लोगो पर्त्मान में रह रहे है|
सोमवार को शंकर लाल के पुत्र अशोक कुमार ने महिलाओ के शौचालय तोडकार उनके मकानों पर कब्जा करने का प्रयास किया| जिसके बाद महिलाये शिकायत लेकर कोतवाली पंहुची और हंगामा किया| कोतवाल प्रमोद शुक्ला ने महिला को समझा-बुझा कर शांत किया और अशोक कुमार से कहा कि वह पुन: तोड़ेगये शौचालय का निर्माण करा दे| यदि मामला ना निपटे तो अपनी समस्या अदालत में ले जाये| कोतवाल से भरोसा मिलने के बाद महिलायें वापस लौट गयी|