फर्रूखाबाद:(कायमगंज) यूपी उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के पदाधिकारियों ने रेल मन्त्री सुरेश प्रभु व् मण्डल रेल प्रबंधक भारत सरकार को सम्बोधित ज्ञापन स्टेशन मास्टर कायमगंज को सौंपा। जिसमें लम्बी दूरी की ट्रेनें रोकने व नई ट्रेनों को चलाने की मांग की गयी।
सोमवार को व्यापारी नेता उमेश गुप्ता के साथ व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों ने कहा कि कायमगंज नगर जिला फर्रूखाबाद की प्रमुख तहसील है। यहां पर चीनी मिल तथा प्रदेश में तम्बाकू की सबसे बड़ी मण्डी है तथा जैन समाज का प्रमुख तीर्थ स्थल कम्पिल केवल 10 किमी दूरी पर है। पूर्व में एक कानपुर कासगंज (केके) कान्य कुब्ज के नाम से प्रातः 4 बजे कासगंज से कानपुर ट्रेन चलती थी तथा वही ट्रेन शाम को 5 बजे वापस कासगंज जाती थी। जिससे व्यापारी समाज तथा नगरवासियों को काफी आराम था। जिससे रेलवे को भी अच्छी आय होती थी। इसी टाइम टेबल के अनुसार एक ट्रेन चलायी जाये। साथ ही एक ट्रेन फर्रूखाबाद से बरेली के लिए चलायी जाये।वहीं गोरखपुर से अहमदाबाद आने जाने वाली ट्रेन सं0 19409, 19410 का ठहराव कायमगंज स्टेशन पर 2 मिनट का किया जाये।
लखनऊ से जयपुर जाने वाली ट्रेन 19715 व 19716 का ठहराव कायमगंज स्टेशन पर किया जाये अमूमन यह ट्रेन कायमगंज स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन को क्रास करने के लिए रूकती है या धीमी होती हैं। कोलकत्ता से आगरा ट्रेन नं. 13168 व 13167 एवं कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन नं. 19709 व 19710 का ठहराव कायमगंज स्टेशन पर किया जाये। जिससे सभी व्यापारी व नगर वासियों को ट्रेन का लाभ मिल सके। व्यापरियों ने चेतावनी दी की यदि उनकी मांगो पर विचार नही किया गया तो वह आन्दोलन करने को बाध्य होंगे|
।