फर्रुखाबाद: बीजेपी ने बूथ कमेटियों के सत्यापन पूर्ण होने के बाद बूथ अध्यक्षों को डिजिटल कार्ड उपलब्ध कराने का फैसला किया है| सत्यपान पूर्ण करने की अंतिम तिथि 20 जून तय की गयी है|
शहर के आवास विकास कालोनी में स्थित एक होटल में आयोजित जिले के पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षों की बैठक में बूथ कमेटियों के सत्यापन पर चर्चा की गयी| जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने कहा कि सभी पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षों को अपने-अपने बुथो का सत्यापन करना होगा| 20 जून तक बूथों का सत्यापन पूर्ण करके पार्टी को भी अवगत कराना होगा| 15 जून तक पहला राउण्ड चलेगा उसमे अधिकतर बूथों का सत्यापन करना होगा| इसके लिये प्रभारी घोषित किये गये है| जो बूथ पर जाकर कमेटियों का सत्यापन करेंगे| सत्यापन के बाद बूथ अध्यक्षो को डिजिटल कार्ड उपब्ध कराये जायेगे|
जिसमे कंपिल विजय गुप्ता, कायमगंज ग्रामीण प्रवेश कोरी, कायमगंज नगर रश्मि दुबे, शमसाबाद रुपेश गुप्ता, अचरा सुभाष वर्मा, जगदीश शाक्य, नीवकरोरी विमल कटियार, राजेपुर भास्कर दत्त, जहानगंज दिनेश कटियार, मोहम्मदाबाद फतेहचन्द्र वर्मा, गोविन्द शाक्य, नवाबगंज वीके गंगवार, फर्रुखाबाद महिपाल सिंह, बढ़पुर शैलेन्द्र सिंह राठौर, फतेहगढ़ प्रभात अवस्थी, छाबनी रामभरोसे चक, कमालगंज डॉ० शिवकुमार गोयल को प्रभारी बनाया गया है|
इस दौरान क्षेत्रीय उपाध्याक्ष डॉ० भूदेव सिंह राजपूत, जिला महामंत्री विमल कटियार, रुपेश गुप्ता, विजय गुप्ता, संजीब गुप्ता,कुलदीप गंगवार, हिमांशु गुप्ता, भास्कर दत्त द्विवेदी आदि मौजूद रहे|