फर्रुखाबाद:तत्कालीन जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु की तरफ से आबकारी आयुक्त को भेजे गए अर्धशासकीय पत्र को संज्ञान में लेते हुए शासन ने जिला आबकारी अधिकारी सुनील कुमार सोनकर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
लगभग एक माह पूर्व तत्कालीन जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने आबकारी आयुक्त को अर्धशासकीय पत्र लिख दिया था। वही जिलाधिकारी ने ही जिला आबकारी अधिकारी के खिलाफ बीते 31 मार्च 2017 को कोतवाली फतेहगढ़ में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। एफआईआर की भनक लगने पर आरोपी सोनकर अवकाश पर चले गए थे। इसी दौरान दो मई को वह उच्च न्यायालय से अपनी गिरफ्तारी पर रोक का आदेश ले आए थे|
लेकिन उनकी यह जुगत भी काम नही आयी| शासन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से अर्धशासकीय पत्र को संज्ञान लेकर निलंबित कर दिया| उन ऊपर जिले में अबैध शराब की बिक्री और सप्लाई पर रोंक ना लगा पाने का आरोप है| उनकी जगह पर आबकारी निरीक्षक संजय गुप्ता को चार्ज सौपने के आदेश दिये गये है| आबकारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने बताया कि वह अभी दबिश में है| कार्यालय पंहुचकर आदेश का निर्वाहन किया जायेगा|