युवा महोत्सव: सम्मानित होने पर खुश हो गए प्रतियोगी

Uncategorized

फर्रुखाबाद:  फर्रुखाबाद युवा महोत्सव की प्रतियोगिताओं में विजयी सम्मानित होने पर खुशी में उछल पड़े| सरस्वती भवन में आयोजित रंगारंग समारोह में बसपा विधायक कुलदीप गंगवार ने विजयी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र, शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया|

श्री गंगवार ने कार्यक्रम के सफलता के लिए आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम प्रतिवर्ष होते रहे और यहाँ के विजयी प्रतियोगी प्रदेश के अलावा देश में भी नाम रोशन करेंगें| उन्होंने कार्यक्रम में सहयोग देने का भी वायदा किया|

स्वतंत्राता संग्राम सेनानी पंडित कालीचरन जीवन उपलब्धि सम्मान २००११ के लिए अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, यूथ ऑफ द इयर के लिए सुरभि गोश्वामी, डॉ ओम प्रकाश गुप्ता, युवा वीरता पुरष्कार के लिए तुषार बाजपेयी, श्रीमती शिव प्यारी देवी साहित्य रत्न सम्मान के लिए देवी शरण दीक्षित, नारी सशक्तीकरण सम्मान के लिए श्रीमती उर्मिला राजपूत, श्री विशुन स्वरुप खेल रत्न सम्मान के लिए वर्षा मिश्रा तथा फर्रुखाबाद आदर्श नागरिक सम्मान के लिए डॉ प्रभात गुप्ता को सम्मानित किया गया|

श्री गंगवार ने कम उम्र में सभासद चुनाव जीतने वाले राजन राय उर्फ जौली, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र कटियार आदि को भी सम्मानित किया गया|

मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता में रागिनी गुप्ता, थाल सजाओ में दीपिका शाक्य, बालीवुड क्विज में कविता शुक्ला, प्रश्न मंच में गौरव शाक्य, साइकिल रेस में मोहित मिश्रा व निहारिका पटेल, १०० मीटर रेस में सचिन प्रजापति, सेफ क्वीन फर्रुखाबाद में जय प्रकाश मिश्र, वाद-विवाद प्रतियोगिता में रश्मि सक्सेना, मेधावी सम्मान में ह्यूमा आरफीन अव्वल रहीं| जिनको मेडल, प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया|