तेज आंधी-पानी के साथ खूब चमकी बिजली, गिरे ओले

FARRUKHABAD NEWS कृषि सामाजिक

फर्रुखाबाद: उमस भरी गर्मी के बीच बुधवार को दोपहर अचानक मौसम ने जबर्दस्त करवट ली। तेज आंधी व पानी के बीच गरजती-चमकती आकाशीय बिजली से जहां तापमान में कमी आई वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में नुकसान भी हुआ। राजेपुर व कंपिल सहित कई क्षेत्रो में ओले भी पड़े। कई जगहों पर ओले का आकार सामान्य से ज्यादा रहा।

शादी-व्याह के इस सीजन में तेज आंधी ने उन लोगों को काफी तकलीफ दी जिनके यहां बरात आनी थी, कई जगहों पर खुले में लगे टेंट उड़ गए। खेत- खलिहान में रखे गेहूं के बोझ भी उड़ गए, आम के टिकोरों को भी बड़ा झटका लगा है। कुल मिलाकर आंधी से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। गर्मी में मौसम के उतार चढ़ाव का दौर जारी है। बुधवार दोपहर अचानक मौसम ने फिर पलटी मारी। तेज आंधी, पानी के साथ ओले गिरे। आंधी-पानी के बाद उमस से लोग बेहाल रहे। तूफान भरी आंधी-पानी से छप्पर उड़े तो सैकड़ों पेड़ जमींदोज हो गए। बारिश से जायद की फसलों को तो फायदा हुआ है, लेकिन आंधी-पानी के साथ गिरे ओले से आम की फसलों को भारी नुकसान हुआ है।