फर्रुखाबाद : कोटेदार के द्वार राशन वितरण ना करने से फतेहगढ़ के मोहल्ला गीतापुरम स्थित राशन कोटे का वितरण ना होने से आक्रोशित महिलाओ ने हंगामा कर दिया| वही युवको ने कोटा दुकानदार को पीट दिया| बाद में मुख्य मार्ग जाम कर दिया| पुलिस ने पंहुचकर जाम खुलवाया और राशन का वितरण कराया| पूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार ने मौके पर पहुंचकर राशन कार्डधारकों के बयान लिए।
मोहल्ला हाथीखाना के लोगो का राशन गीतापुरम स्थित सहकारी उपभोक्ता भंडार के नाम आवंटित कोटे पर मिलता है।आरोप है कि कोटा पिछले कई महीनों से सही तरीके से वितरित नही किया जा रहा| रविवार को राशन लेने जब लोग पंहुचे तो उन्हें कोटेदार कर्मी ने राशन नवीनीकरण के बाद वितरण करने की बात कही| जिस पर उपभोक्ता आक्रोशित हो गये | आक्रोशित युवको ने कोटे के कर्मी को जमकर पीट दिया इसके साथ ही साथ नारेबाजी भी हुई| गुस्साए नागरिकों ने कोआपरेटिव बैंक के सामने फतेहगढ़-फर्रुखाबाद मुख्य मार्ग पर एकत्र हो गए। इससे कुछ देर में ही फतेहगढ़-फर्रुखाबाद मुख्य मार्ग पर जाम लग गया।
सूचना मिलने पर कोतवाल अनूप निगम मौके पर आ गये| उन्होंने कोटेदार अंशुल यादव से फोन पर वार्ता की| इसके बाद कोतवाल कोटा कर्मचारियों को जीप में बैठाकर लाए और कार्डधारकों को पुलिस की देखरेख में राशन वितरित कराया। डीएसओ मो० आमिर खान ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार को मौके पर जांच के लिए भेजा गया था। मौके पर मौजूद उपभोक्ताओं के बयान दर्ज किए गए हैं। कोटेदार द्वारा मनमानी किए जाने की शिकायतें मिली हैं। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।