लोककल्याण के लिये अपनी कलम का प्रयोग करे कलमकार

FARRUKHABAD NEWS सामाजिक

फर्रूखाबाद: फर्रूखाबाद प्रेस क्लब के तत्वाधान मे श्रष्टि के प्रथम पत्रकार देवर्षि नारद की जयंती का आयोजन लाल दरवाजे स्थित कमलकार भवन में किया गया। अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष सर्वेन्द्र कुमार अवस्थी इन्दू ने की।
गोष्ठी में वरिष्ठ छायाकार रविन्द्र भदौरिया ने कहा कि पत्रकारों को नारद मोह से बाहर निकलकर आपसी एकता और जनकल्याण की भावना को प्राथमिकता देनी होगी। क्योंकि तत्कालिक नारद और वर्तमान के पत्रकार सूचना के स्थानान्तरण का कार्य करते हैं। पत्रकारों को मान्यता के लिए सरकार की ओर से मान्यता कमेटी जिला व तहसील स्तर के पत्रकारों को भी मान्यता देने पर विचार कर रही है। राजेश निराला ने कहा कि पत्रकारों को सम्मान के साथ साथ रुपया कमाना चाहिए। नारद जी सतयुग, त्रेता तथा द्वापर मे 10 लोगों की तरह अमर हैं। इसी प्रकार हम आज के नारद हैं। अध्यक्षता कर रहे सर्वेन्द्र अवस्थी इन्दू ने कहा कि पत्रकारों का संगठन बनाना आसान है पर संगठन को चलाना काफी मुश्किल है। सभी पत्रकारों को संगठन चलाने मे सहयोग करना चाहिए। उपकार मणि उपकार ने कहा कि नारद जी से प्रेरणा लेकर लोककल्याण के लिये अपनी कलम का पत्रकार प्रयोग करें। विनोद श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद के पत्रकारों की एकता आवश्यक है।
इस मौके पर पुरन चन्द्र मिश्रा, मोहनलाल गौड़,ओमप्रकाश शुक्ला, शिबमंगल सिंह चौहान, अरविंद शर्मा, लक्ष्मीकांत भारद्वाज, सुशील मिश्रा, दिनेश चौहान, सुनील अवस्थी ,राजेश हजेला, रुपम शाक्य, अनिल शर्मा, गुलाम हुसैन, तारिक मियां, पृथ्वीनरायन, गौरव तिवारी, सीपू तिवारी, इमरान खां आदि कई लोग मौजूद रहे।

कायमगंज : देवर्षि नारद जयंती पर विश्व बंधु परिषद की गोष्ठी में अध्यक्ष प्रो. रामबाबू मिश्र ने कहा कि विश्व के आदि पत्रकार नारद व्यक्ति नहीं, स्वयं में एक मिशन थे। वे लोक और सत्ता के बीच मे संवाद सेतु (मीडिया) थे। इस दौरान गोष्ठी में विद्यासागर तिवारी, शिवकुमार दुबे, अहिवरन ¨सह गौर, रविनाथ ¨सह यादव, देवेंद्र गंगवार, लड़ैते लाल उत्तम, भगवती प्रसाद यादव, राहुल शाक्य आदि ने विचार व्यक्त किये।