एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में शुक्रवार सुबह हुई सडक़ दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 28 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना सराय नीम इलाके में हुई। जब शादी से पहले के एक समारोह से लौट रहे पीडि़तों का बेकाबू वाहन पलट गया और सडक़ किनारे एक गड्ढे में जा गिरा।
जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर राहत एवं कार्यों का जायजा लेने पहुंच गए हैं।घायलों को इलाज के लिए आगरा में जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में जान गंवाने वाले सभी कथित तौर पर आगरा के रहने वाले थे।अधिकारियों के अनुसार, हादसे के शिकार लोग फतेहाबाद सडक़ पर कुंडल कुंडल नागरिया गांव से लौट रहे थे। ऐसा प्रतीत होता है कि वाहन की रफ्तार बहुत अधिक थी और एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर वह गड्ढ़े में गिर गई।
पुलिस ने मृतकों की संख्या बढऩे का अंदेशा जताया है।