जल्द ही बाजार में आ सकता है 1500 रुपये वाला 4जी फीचर फोन

FARRUKHABAD NEWS FEATURED राष्ट्रीय सामाजिक

नई दिल्ली: 4G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला एक और फीचर फोन जल्दी ही बाजार में आ सकता है। सबसे खास बात इसकी कीमत होगी। इसकी कीमत 1500 रुपये के करीब होगी। चाइनीज कंपनी स्प्रेडट्रम कम्यूनिकेशंस इस पर काम कर रही है। कंपनी का कहना है कि वह फोन की शुरुआती कीमत को अभी के मुकाबले आधा करने पर काम कर रही है। वह एक ऐसी तकनीक पर काम कर रही है, जो 1,500 रुपये के 4जी फीचर फोन के सपने को हकीकत में बदली देगी। एक विशेषज्ञ का मानना है कि यह फीचर फोन लोगों को स्मार्टफोन की तरफ जाने से रोक सकता है।

लावा और माइक्रोमैक्स जैसी कंपनियों के 4G फीचर फोन की कीमत करीब 3,000 रुपये से शुरू होती हैं। लावा और माइक्रोमैक्स आने वाले समय में ऐसे फोन की कीमतें घटाना चाहती हैं। इस क्षेत्र के जानकारों के मुताबिक, रिलायंस जियो इंफोकॉम भी अपनी सहयोगी रिटेल फर्म के जरिए किफायती 4G वोल्ट फीचर फोन लाने की योजना बना रही है, इस फोन की कीमत 1,500 रुपये से कम हो सकती है। द इकोनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक स्प्रेडट्रम कम्यूनिकेशंस की रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ दो साल पुरानी पार्टनरशिप है। इसने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सस्ते फोन LYF फ्लेम 5 स्मार्टफोन को तैयार किया है। कंपनी ने लावा M1 4G फीचर फोन को भी बनाया है, जिसकी कीमत 3,599 रुपये है। कंपनी का कहना है कि उसे तकनीक तैयार करने और फोन को बाजार तक पहुंचाने में करीब छह महीने का वक्त लग सकता है।

फाइनेंशल सर्विसेज कंपनी जेपी मॉर्गन ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में कहा है कि 2017 में 4G सपोर्ट वाले फीचर फोन पॉपुलर होंगे। इन्हें उम्मीद से कहीं ज्यादा तेजी से आने वाले 4G नेटवर्क से मजबूती मिलेगी। यह देखना काफी रोचक होगा कि ऐसे समय में जब मार्केट का झुकाव डेटा प्ले की तरफ है और वॉयस सेगमेंट स्थिर हो गया है, तब ऑपरेटर्स अपनी रणनीति को कैसे पुख्ता बनाते हैं। आपको बता दें कि देश में रिलायंस जियो के आने के बाद से यूजर्स 3जी के बजाय 4जी फोन का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। 3जी डेटा पैक की तुलना में 4जी डेटा पैक सस्ते हैं। लगभग सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनियां अपना फोकस 4जी नेटवर्क पर कर रही हैं।