किशोर को पीटने से आक्रोशित भीड़ ने लगाया जाम

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(कंपिल) थाना क्षेत्र के ग्राम सिबारा मुकुट निवासी बुद्धपाल जाटव के रिश्तेदार किशोर को चोरी के आरोप में पीटने से आक्रोशित परिजनों ने जाम लगा दिया| जिसके बाद पुलिस से भी तीखी नोकझोंक हुई| बाद में पुलिस पीटने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|

जनपद कासगंज के ग्राम लालूपुर निवासी राजीव पुत्र कमल देव अपने मामा के पुत्र के विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिये आये आया| 28 अप्रैल को पास की ही अंशुल गुप्ता की टेलीकॉम की दुकान पर मोबाइल का कूपन लेने गया था| आरोप है कि दुकान पर कोई नही था| तभी उसने दुकानदार का मोबाइल चोरी करने का प्रयास किया| अचानक दुकानदार आ गया| उसने राजीव को देख लिया| तभी उसने राजीव की पिटाई कर दी| राजीव ने घटना कि जानकारी परिजनों को दी|

परिजन दुकानदार की शिकायत लेकर चौकी पंहुचे| पुलिस ने दोनों पक्षों में सुलह करा दी| आरोप है कि 29 अप्रैल को पुन दुकानदार अंशुल गुप्ता ने पुन: परिजनों के साथ मिलकर राजीव के परिजनों के साथ मारपीट कर दी| जिससे राजीव के परिजन आक्रोशित हो गये| घायल राजीव को लेकर परिजन थाने पंहुचे| जंहा पुलिस को तहरीर दी| पुलिस ने घायल को सीएचसी भेज दिया| जंहा पर चिकित्सको ने सरकारी कागजात न होने पर इलाज करने से मना कर दिया| जिससे परिजनो ने सीओ कार्यालय पंहुचे| लेकिन सीओ अपने कार्यालय में मौजूद नही थे|इसके बाद परिजनों ने ट्रांसफोर्ट चौराहे पर जाम लगा दिया|

घटना कि सूचना मिलने पर सीओ व कोतवाल डीबी तिवारी मौके पर पंहुचे| उन्होंने भीड़ को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन उनसे उलझ गये| बाद में पुलिस ने परिजनों को समझाकर जाम खुलाया| इसके बाद पुलिस ने आरोपी उमाशंकर, हरिओम पुत्र रामभरोसे व अंशुल गुप्ता पुत्र उमा शंकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है|