ग्रामीण ने डीएम के सामने किया प्रदर्शन

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) विकास खंड के ग्राम देवरान गढिया के मजरा निशान नगला पंहुचे जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु के सामने ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर उनसे गाँव में विकास कार्य को गति देने की मांग की| जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये| डीएम से ग्रामीणों ने शौचालय के लिये मिलने वाले अनुदान को लेने से इंकार कर दिया|

डीएम प्रकाश बिंदु स्व्च्छता अभियान के अंतर्गत बनाये जा रहे शौचालयों के निर्माण की गति देखने के लिये गये थे| तभी ग्रामीणों ने उनके सामने प्रदर्शन कर दिया| ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें सरकार से शौचालय का अनुदान नही लेना| सभी अपना शौचालय खुद ही बना लेंगे|

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से कहा कि उनके गाँव में अंगानबाडी, स्वास्थ्य सेवा, विधालय, पेयजल की समुचित व्यवस्था नही है| जिसे दुरुस्त कराया जाये| इसके बाद उन्होंने पूर्व माध्यमिक विधालय का भी निरीक्षण किया| उन्हें 6,7,8 के छात्र एक हिज आठ बैठे मिले जिन्हें अलग-अलग बैठाने के निर्देश दिये| सीडीओ एनपी पाण्डेय, परियोजना निर्देशक डॉ० दया शंकर, ग्राम प्रधान देवेन्द्र फौजी, सचिव अरविन्द यादव आदि मौजूद रहे|