फर्रुखाबाद: (राजेपुर) थाना क्षेत्र के डबरी बार्डर पर स्थित गेहूं की फसल में अचानक आग लगने से सैकड़ों बीघा फसल जलकर नष्ट हो गयी। वहीं अमृतपुर के गूजरपुर में भी काफी बड़ी मात्रा में गेहंू की फसल जली। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
शाहजहांपुर और फर्रुखाबाद जनपद की सीमा से निकली रामगंगा के निकट खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गयी। जिससे करीबन 400 बीघा गेहूं की फसल धूं धूं कर जल गयी। सूचना मिलने पर एसडीएम अमृतपुर युवराज सिंह मौके पर पहुंचे। कुछ देर के बाद जनपद शाहजहांपुर से भी फायरब्रिगेड बुलायी गयी। दोनो जिलों के दमकलकर्मियों ने मिलकर आग पर काबू पाया। आग लगने से वैजनाथ, वीरपाल, अर्जुन, नन्हें, तुलाराम, कमलेश, कामता प्रसाद, दुर्योधन आदि की फसल नष्ट हो गयी। एसडीएम अमृतपुर युवराज सिंह ने बताया कि आग लगने का कारण पता नहीं चला। जले हुए खेत जनपद शाहजहांपुर की सीमा में आते हैं इसलिए मुआवजा भी शाहजहांपुर प्रशासन ही दिलवायेगा।