फर्रुखाबादः (कंपिल) जूस बेचकर गुजारा करने वाले एक गरीब के गन्ने की तैयार खेत में रंजिश से किसी ने आग लगा दी। आग से लगभग चार बीघा खेत का गन्ना जल गया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर देखा। ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
कंपिल थाना क्षेत्र के ग्राम अर्जुन नगला निवासी निजामुद्दीन पुत्र लटूरी खां शमसाबाद व सराय अगहत में जूस बेचने का काम करता है। इस वर्ष उसने गन्ने का जूस बेचने के लिए 13 बीघा में गन्ने की फसल की थी। कुछ फसल उसने खरीदी भी थी। रंजिश से गांव के ही किसी शरारती तत्व ने आग लगा दी। रात लगभग साढ़े 12 बजे जब गन्ने के अलग-अलग तीन खेतों में आग लगी देखी गयी तो ग्रामीणों ने भाग कर जैसे तैसे आग बुझाई। फिर भी निजामुद्दीन की लगभग चार बीघा जमीन पर खड़ा गन्ना जलकर नष्ट हो गया। निजामुद्दीन ने पुलिस को तहरीर देकर जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
बिजली की चिंगारी से लगी आग से गेहूं की फसल राख
फर्रुखाबाद: जर्जर विद्युत तारों का खामियाजा किसानों को हर वर्ष अपनी गाड़ी मेहनत की कमाई गंवाकर चुकाना पड़ रहा है। इस बार भी बिजली के तारों से आग लगने का सिलसिला शुरू है लेकिन कोई देखने वाला नहीं है।
रविवार को कंपिल थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर पलनापुर में बिजली के तार से गिरी चिंगारी से गेहूं के खेत में आग लग गयी। आग से वासुदेव पुत्र लल्लूलाल के लगभग एक बीघा गेहूं जलकर राख हो गये।