19 जनवरी: फर्रुखाबाद की अपराधिक घटनायें

Uncategorized

हादसे में युवक घायल

फर्रुखाबाद: मार्ग दुर्घटना में युवक ब्रजेश घायल हो गया| थाना राजेपुर के ग्राम अम्बरपुर निवासी उमाशंकर का ३० वर्षीय पुत्र ब्रजेश बाइक से घर वापस जा रहा था|

चाचूपुर मोड़ पर डग्गामार वाहन की टक्कर लगने से घायल हो गया| घायल को लोहिया अस्पताल ले जाया गया|

आग से झुलस गई छात्रा

फर्रुखाबाद: आग से छात्रा आरती झुलस गई| उसे उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया|

कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम खिमसेपुर निवासी सुन्दर सिंह की १८ वर्षीय पुत्री आरती बीती रात कुप्पी से पढ़ रही थी, अचानक पैरों पर कुप्पी के गिर जाने से उसके कपड़ों में आग लग गई| वह खिमसेपुर स्थित शिवनंदन सिंह इंटर कालेज में कक्षा १२ की छात्रा है|