फर्रुखाबाद: बीते 13 अगस्त को नगर में हुए विवाद के चलते पुलिस ने कई लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही की थी। जिन्हें जेल से रिहा करने के लिए हस्ताक्षर ज्ञापन जिलाधिकारी के द्वारा राज्यपाल को भेजा गया है।
भाजयुमो नेता शिवम दुबे व गुंजन अग्निहोत्री ने दिये गये ज्ञापन में कहा है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते कुछ अराजकतत्वों ने शहर कोतवाली के बाहर कुछ शोर शराबा व हंगामा करने के साथ-साथ ईंट पत्थर चला दिये थे। मामले में राजेश मिश्रा व अंकित तिवारी पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही कर दी। जिसकी घटना पुलिस की निष्क्रियता से हुई थी। शिवम दुबे ने बताया कि राज्यपाल को भेजे गये ज्ञापन में तकरीबन 500 लोगों ने अपने हस्ताक्षर किये हैं।
इस दौरान रोहित कटियार, राहुल उपाध्याय, गौरव कटियार, अनूप तिवारी, रिशु, सतेन्द्र ठाकुर आदि मौजूद रहे|