शराब ठेका बंद कराने को सड़क पर उतरीं मर्दानी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: योगी सरकार के शराब ठेकों को लेकर लिए गये एक्सन के बाद जिले में जगह-जगह महिलाओं के द्वारा शराब ठेके बंद कराने को लेकर जगह-जगह महिलायें आवाज बुलंद कर रहीं है।मंगलवार को सुबह बेबर रोड स्थित शराब ठेके को बंद कराने के लिए महिलाओं ने मोर्चा संभाला। बाद में पुलिस ने आक्रोषित महिलाओं को कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत किया।

कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम धन्सुआ बेबर रोड के सामने नये खुले शराब ठेके को बंद कराने के लिए दो दर्जन से अधिक महिलायें पहुंची। उन्होंने बेबर रोड पर जाम लगा दिया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि ठेका खोलने का जो मानक है उसी पूरी तरह से तार तार किया गया। ठेके के पास दो स्कूल व मंदिर है और ठेके के कुछ मीटर की दूरी पर ही हाइवे गुजरा है इसलिए ठेका पूरी तरह से अवैध है। ठेका खुलने से महिलाओं और युवतियों को सुबह-शाम गुजरने में समस्या होगी। जाम लगाने की सूचना पर कोतवाल अनूप कुमार निगम, कई चौकी इंचार्जों के साथ मौके पर आये और महिलाओं को समझा बुझाकर शांत किया।

ग्राम धंन्सुआ की बार्ड मेम्बर शालिनी मौर्य, नन्हीं देवी, सूरजमुखी, सीमा, चम्पा, गुड्डी, प्रभा देवी आदि ने कोतवाल को ठेका बंद कराने के लिए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन भी दिया। कोतवाल अनूपकुमार निगम ने बताया कि मामले को जिलाधिकारी के संज्ञान में डाला जायेगा। डीएम के माध्यम से ही ठेके पर कार्यवाही होगी। फिलहाल ठेका बंद करने के निर्देश भी दे दिये गये हैं।