फर्रुखाबादः सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिले में भी एंटी रोमियो स्काॅर्ट सक्रिय कर दिया गया है। जिसके चलते गुरुवार को शहर के मुख्य मार्गों पर एंटी रोमियो स्काॅर्ट ने सघन अभियान चलाया। इस दौरान कइयों के हाथ पर आईलवयू लिखा मिला। जिन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया।
सीओ सिटी आलोक कुमार के नेतृत्व में महिला पुलिस और शहर कोतवाली पुलिस ने लाल दरबाजे से लेकर घुमना, नेहरू रोड, चैक, रेलवे रोड, रेलवे स्टेशन पर रोमियों के खिलाफ संदिग्ध लोगों की तलाशी ली। बाइक पर तीन सवारी चलने वालों का चालान पुलिस ने किया। जिसके साथ ही साथ दुकान के बाहर सड़क पर अतिक्रमण किये दुकानदारों को भी चेतावनी दी गयी। शहर के रेलवे रोड स्थित सिल्वर साइन टाकीज के सामने पुलिस ने युवाओं की तलाशी ली तो युवकों के हाथ पर आई लव यू लिखा मिला। जिन्हें पूछताछ के बाद उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया। सीओ सिटी आलोक कुमार ने बतााया कि सरकार की मंशा के अनुरूप एंटी रोमियों टीम लगातार सक्रिय रहेगी और महिलाओं को सुरक्षा का एहसास कराया जायेगा। छेड़छाड़ करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।