जरारी में घुसने की हिम्मत नहीं जुटा सकी पुलिस

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics

फर्रुखाबाद: सूबे में योगी सरकार बनते ही बूचड़खानों पर एक्सन शुरू हो गया है। मामला चाहे अपनी कुर्सी बचाने का हो या सरकार को अपनी ईमानदारी दिखाने का। अधिकारी हर तरह से जोर आजमाइस में लग गये हैं। योगी सरकार के निर्देश पर पूरे प्रदेश में जहां बूचड़खानों पर कार्यवाही की जा रही है वहीं बूचड़खानों के लिए चर्चित थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम जरारी में मंगलवार को पुलिस घुसने तक की हिम्मत नहीं जुटा सकी।

मंगलवार को सरकार के दबाव में थाना कमालगंज, जहानगंज की पुलिसफोर्स जरारी गांव में जाकर बूचड़खानों को सील करने की तैयारी पूरे दिन करती रही। लेकिन शाम होते होते नतीजा ढाक के तीन पात ही नजर आया। पुलिस लाख प्रयास के बाद भी जरारी गांव में घुसने की हिम्मत तक नहीं जुटा पायी। जानकारी के मुताबिक जरारी गांव में लगभग तीन दर्जन बूचड़खाने संचालित हैं। जिनमें से अधिकतर गैर कानूनी ढंग से चलाये जा रहे हैं। योगी के एक्सन के बाद भी जिले की पुलिस बूचड़खानों को लेकर कितनी सक्रिय है यह साफ दिखायी दिया। जहानगंज के कार्यवाहक थानाध्यक्ष वाईपी सिंह ने बताया कि फोर्स की कमी के कारण मंगलवार को जरारी में बूचड़खानों पर कार्यवाही नहीं हो सकी। फोर्स एकत्रित कर जल्द अवैध बूचड़खाने सील किये जायेंगे।