अतिक्रमण को लेकर कोतवाली में ही भिड़ गए नेता, व्यापारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पुलिस प्रशासन ने नगर में अतिक्रमण व जाम की समस्या को लेकर कोतवाली फर्रुखाबाद में व्यापारियों के साथ बैठक की लेकिन अहंकार को लेकर नेता व व्यापारी आपस में ही भिड़ गए| बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला|

अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र व सीओ सिटी डीके सिसोदिया ने व्यापारियों की समस्याएं सुनीं| संचालन करने वाले ख्याति प्राप्त कवि डॉ शिवओम अम्बर ने यातायात पुलिस प्रभारी दिलेश कुमार के कार्यों का बखान करते हुए यातायात में सहयोग करने के सम्बन्ध में व्यापक जानकारी दी|

संचालक ने समस्याओं के लिए ५ लोगों के नाम तय कर उन्हें बुलाया| अंजुम दुबे ने यातायात समस्या के लिए सिकुड़ती सड़कों को जिम्मेदार ठहराया| दिलदार हुसैन ने कहा कि सड़क तो रात में दिखाई पड़ती है| उन्होंने व्यापारियों को दुकान के अन्दर ही व्यापार करने की सलाह दी|

डॉ मनमोहन गोश्वामी ने सलाह दी कि हम आजादी का दुरपयोग न करके कायदे से वाहन चलायें| फुटपाथी दुकानदारों को यातायात में बाधक बताते हुए कहा कि अब तो रविवार के दिन भी मुख्य बाजार से निकलना मुश्किल हो गया है| बीच में ही कुक्कू चौहान ने टैम्पो को लालगेट तक ही चलाये जाने की सलाह दी|

गरज कर ठंडा गये चौधरी

व्यापारी नेता इस्लाम चौधरी ने अपने दिल की भड़ास निकाली और अंत में अपने कठोर शब्दों के लिए क्षमा भी माँगी| उन्होंने अतिक्रमण के लिए पुलिस को ही दोषी ठहराया और आरोप लगाया कि पुलिस की अबैध बसूली के कारण टैम्पो एक ही स्थान पर खड़े होते हैं जिससे जाम लगता है|

श्री चौधरी ने ठोस कार्यवाही करने की सलाह देते हुए कहा कि वह पुलिस की चापलूसी व वाहवाही करने नहीं आये हैं| उन्होंने लाल सराय टंकी स्थल पर टैक्सी स्टैंड बनाने तथा फुटपाथी दुकानदारों के लिए जगह उपलब्ध कराने का सुझाव दिया|

डॉ रामबाबू पाठक ने रिक्शे में घंटी व छतरी लगवाये जाने की सलाह दी| बाबी ने कहा कि यदि पुलिस टैम्पो को लालगेट में रुकवा दे तो वह व्यापारियों का सड़क पर अतिक्रमण नहीं होने देंगें| इसी बात को सुनकर कांग्रेसी एवं व्यापारी नेता पुन्नी शुक्ला भड़क गए| उनके साथ ही दिलदार हुसैन ने भी टैम्पो रोके जाने का विरोध किया|

बिना बुलाये ही बोले व्यापारी, नेता

कुक्कू ने पुन्नी को विरोध न करने के लिए मनाने का काफी प्रयास किया लेकिन पुन्नी टैम्पो चालकों की रोजी-रोटी व यातायात की परेशानी बताकर अपनी जिद पर अड़े रहे| अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने कहा कि वह बीते ४० वर्षों से यही समस्या देखते चले आ रहे हैं| काफी कड़ी कार्रवाई के बाद समस्या ज्यों की त्यों बनी रहती है| इस असाध्य रोग को दूर करने के लिए व्यापारियों को अपने स्वार्थ न्योछावर करने पड़ेंगें|

उन्होंने व्यापारियों को नाली के आगे अतिक्रमण न करने की सलाह देते हुए अधिकारियों से आज ही इस समस्या का समाधान करने को कहा| चौक बाजार के व्यापारी ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस की बसूली के कारण टैम्पो के एक ही स्थान पर खड़े होने से जाम लगता है|

बेनतीजा रही बैठक

एसपी श्री मिश्र ने कहा कि टैम्पो चालकों व व्यापारियों की बैठक करके समस्या का समाधान किया जाएगा| उन्होंने लूट-पाट की घटनाएं रोकने के लिए रिक्शा चालकों का सत्यापन कराने को कहा| बैठक में इंस्पेक्टर क्रष्ण कुमार के अलावा अनेकों व्यापारी मौजूद रहे|