गोवा:नई सरकार के मुखिया मनोहर परिकर ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। परिकर ने कोंकणी भाषा में शपथ ली उन्हें दो बार शपथ लेनी पड़ी। असल में पहली बार शपथ लेने के दौरान परिकर ने मुख्यमंत्री की बजाय मंत्री का उच्चारण किया जिसकी वजह से उन्हें दोबारा शपथ दिलवाई गई।
परिकर के साथ ही 8 अन्य विधायकों ने भी मंत्रिपद की शपथ ली। खास बात ये है कि भाजपा को समर्थन देने वाले आठ विधायकों में से सात को मंत्री बनाया गया है। शपथ ग्रहण समारोह के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघ्वी ने कहा, इस शपथ ग्रहण का कोई संवैधानिक आधार नहीं है। 48 घंटे होने वाले विश्वास मत के बाद इसका कोई औचित्य नहीं रह जाएगा। यदि आप ‘दो दिन का सुल्तान बनना’ चाहते हैं तो आपका स्वागत है।