फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के सातनपुर आलू मण्डी के सामने स्थित पीसीएफ गोदाम में खड़े ट्रक पर हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार गिर जाने से उसमें बैठे चालक व हेल्पर ने ट्रक से कूदकर जान बचा ली। लेकिन ट्रक में आग लग गयी।
गोदाम में सुबह कमालगंज के शास्त्री नगर निवासी ट्रक चालक नरेन्द्र कुमार ट्रक में समाजवादी नमक भरकर लाये थे। ट्रक चालक ने गोदाम में नमक उतारने के लिए ट्रक खड़ा किया। चालक नरेन्द्र कुमार ने बताया कि ट्रक में नमक की लगभग 1600 बोरी थी। कुछ बोरी उतर भी गयी थीं। नरेन्द्र कुमार व ट्रक का हेल्पर रामप्रकाश ट्रक के अंदर ही बैठे थे तभी हाईटेंशन विद्युत लाइन के नीचे से भूसा लदा एक ट्रैक्टर निकला। जो खम्भे को टक्कर मारते हुए निकल गया। टक्कर लगने से हाईटेंशन लाइन स्पार्किंग के साथ टूटकर नीचे खड़े ट्रक के ऊपर गिर गयी। तार गिरने से चालक परिचालक को करेंट लगा। जिससे उन्होंने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचायी। लेकिन ट्रक के पिछले टायरों में आग लग गयी। स्थानीय लोगों ने सब स्टेशन पर फोन करके बिजली की लाइन को बंद कराया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन तब तक जल रहे ट्रक के टायरों को बुझा दिया गया। मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ आ गयी। गोदाम में काम करने वाले पल्लेदारों की मांग है कि गोदाम के निकट से गुजरी हाईटेंशन लाइन को हटाया जाये। जिससे भविष्य में इस तरह की दुर्घटना न हो।