फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के साहबगंज निवासी फल विक्रेता धर्मवीर पुत्र श्रीप्रकाश से मारपीट और दुकान का सामान फेंकने के आरोप में कोतवाली आये आरोपी ने कोतवाल के सामने ही पीड़ित के भाई के थप्पड़ जड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा।
फल विक्रेता धर्मवीर ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि वह अपनी साहबगंज स्थित दुकान पर बैठा था तभी नाला मछरट्टा निवासी आरोपी उनकी दुकान पर आया और उससे दो दर्जन केले व 200 रुपये मांगे। जब उसने उसकी मांग को पूरा करने से इंकार कर दिया तो आरोपी गाली गलौज करके चला गया और कुछ देर बाद अपने आधा दर्जन साथियों के साथ आकर उस पर हमला बोल दिया। धर्मवीर का आरोप है कि उसकी दुकान का सामान, फल आदि सड़क पर फेंक दिये गये। उसकी मां सरला देवी व पिता श्रीप्रकाश से भी अभद्रता की गयी। घटना की सूचना 100 डायल पर दी गयी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे फोर्स ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और आरोपी व उसके दो परिजनों को मेडिकल के लिए भेजा। जिस समय पुलिस आरोपी को पकड़कर कोतवाली लायी और कोतवाल डी के सिंह के सामने बात चीत चल रही थी तभी गुस्साये आरोपी ने धर्मवीर के बड़े भाई राकेश चैहान के थप्पड़ जड़ दिया। यह देखकर कोतवाल आक्रोषित हो गये। आरोपी का कहना है कि उसके साथ दुकानदार ने मारपीट की है। उससे मामूली विवाद हुआ था, उसने दुकान का सामान नहीं फेंका।
कोतवाल डी के सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर मिल गयी है। आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, जांच की जा रही है, जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।