फर्रुखाबादः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शहर के चैक पर बामपंथी छात्र संगठनों का पुतला फूंक कर नारेबाजी की और अपना आक्रोष व्यक्त किया। संगठन ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के अन्तर्गत रामजस कालेज में देशद्रोही ताकतें पनप रहीं हैं। जिसका विद्यार्थी परिषद विरोध करता है।
परिषद के जिला संयोजक अभिषेक बाथम ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक एसोसिएशन की अध्यक्षा नंदिता नारायण लगातार देश विरोधी ताकतों का सहयोग कर रहीं हैं व कांग्रेसी नेता नक्सलवाद व आतंकवाद को बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। परिषद लगातार देश विरोधी ताकतों का विरोध करती रहेगी।
संगठन के सह जिला संयोजक आकाश बाजपेयी ने कहा कि जिस तरह से देश विरोधी ताकतें विद्यालयों में पनप रहीं हैं वह सोचनीय विषय है। विद्यार्थी परिषद इसका लगातार विरोध करती रहेगी। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ बामपंथी छात्र संगठनों ने रामजस कालेज दिल्ली विश्वविद्यालय में अभद्रता की थी। जिसका विरोध जगह-जगह हो रहा है।
इस दौरान नगर मंत्री योगेश भारद्धाज, शिवम शर्मा, आदित्य प्रखर, हर्षित दीक्षित, कृष्णा दीक्षित आदि विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता मौजूद रहे।