आजाद के बलिदान दिवस पर भ्रष्टाचार मिटाने का संकल्प

FARRUKHABAD NEWS सामाजिक

फर्रुखाबाद: अन्तर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संगठन के पदाधिकारियों ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 86वीं पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की और देश की आजादी में आजाद के योगदान को याद किया। इस दौरान सभी ने आजाद के बलिदान दिवस पर भ्रष्टाचार मिटाने का संकल्प लिया।

शहर के बद्री विशाल डिग्री कालेज स्थित चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद संगठन पदाधिकारियों ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आजाद के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने छोटी उम्र में ही देश के लिए अपने आपको समर्पित कर दिया था।

युवा अपने देश के इतिहास व प्राचीन सभ्यता को ध्यान में रखते हुए क्रांतिकारियों के बलिदान दिवस को कभी न भूलें और शहीद आजाद से सीख लें। अगर वक्त पड़े तो देश सेवा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने में भी युवा पीछे न रहें। इस दौरान प्रतिमा को दूध से स्नान कराया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष आशीष दीक्षित, नारायणदत्त द्विवेदी, अविनाश सारस्वत, जिला उपाध्यक्ष गौरव भारद्धाज, रवी बाजपेयी, दिनेश चैरसिया, राममुरारी शुक्ला, सिद्धार्थ शुक्ला आदि मौजूद रहे।