फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के लोहाई रोड स्थित सूर्या नमकीन की गोदाम में अचानक आग लगने से जिसमें रखा हजारों का माल जलकर राख हो गया। आग लगने से गोदाम के बगल में बने मकान की दीवारें चटक गयीं। जिससे मकान को भारी क्षति हुई है।
शहर के दरीबा पूर्व निवासी सूर्य प्रकाश उर्फ पप्पू की लोहाई रोड पर नमकीन की दुकान है। दुकान के पीछे ही उन्होंने गोदाम बना रखी है। जहां नमकीन बनायी जाती है। शनिवार सुबह तकरीबन 7 बजे लोहाई रोड निवासी कल्लू ने नमकीन गोदाम से धुआं निकलते देखा। उन्होंने सूर्य प्रकाश को मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर दुकान मालिक सूर्य प्रकाश, भाई राजेश व भतीजे विशाल के साथ मौके पर आ गये। तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। विशाल ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड आने से पूर्व नमकीन गोदाम के पड़ोस में बने मकान मालिक अरविंद मोहन वर्मा ने अपनी समर से आग बुझाने का प्रयास किया। कुछ हद तक कामयाबी भी मिली। लेकिन आग की तेज लपटों ने अरविंद मोहन वर्मा की दीवार को कई जगह से खिसका दिया। सूचना के तकरीबन आधा घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। दीवार दरकने से अरविंद मोहन वर्मा के साथ ही साथ पास पड़ोस के लोग आक्रोषित दिखे। सभी ने आरोप लगाया कि नमकीन की गोदाम बस्ती के बीचो बीच नहीं होनी चाहिए। इससे बड़ा हादसा हो सकता है। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।