गंगा की गंदगी को नमामि गंगे ने किया साफ

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक

फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के पांचाल घाट पर एक माह तक चले माघ मेला रामनगरिया में आये श्रद्धालुओं द्वारा की गयी गंदगी को गंगा स्वच्छता अभियान से जुड़ी नमामि गंगे समिति द्वारा सफाई अभियान चलाकर साफ किया गया।

नमामि गंगे के जिला संयोजक रवी मिश्रा के नेतृत्व में चलाये गये गंगा स्वच्छता अभियान के तहत गंगा तटों पर श्रद्धालुओं द्वारा फैलाई गयी गंदगी को साफ किया गया। कार्यकर्ताओं ने एक जुट होकर सफाई अभियान चलाया और लोगों को गंगा में गंदगी न फैलाने के लिए जागरूक भी किया। नमामि गंगे समिति ने लोगों को समझाया कि गंगा को मां का दर्जा दिया गया है। जिसके आंचल में गंदगी फैलाने का अधिकार न ही धर्म हमें देता है और न ही कानून।

नमामि गंगे समिति ने आरोप लगाया कि मेला रामनगरिया के समाप्त होने के बाद श्रद्धालुओं द्वारा गंगा तटों पर की गयी गंदगी साफ कराने के लिए प्रशासन ने अभी तक कोई पहल नहीं की। प्रशासन अपनी आंखें मूदे बैठा है। नंदी संकल्प सेना के प्रभारी सौरभ शुक्ला ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि प्रशासन ने गंगा सफाई की तरफ ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जायेगी। इस दौरान गणेश दुबे, राहुल श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र त्रिपाठी, आशीष दुबे, आचार्य प्रदीप नारायण शुक्ला आदि एक दर्जन से अधिक नमामि गंगे के पदाधिकारी मौजूद रहे।