मामूली विवाद में दो पक्ष भिड़े, भीड़ ने जाम लगा थाना घेरा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के अस्तबल तराई के पेड़ के पत्ते तोड़ने के विवाद में उपजे संघर्ष ने शुक्रवार को शाम बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। जिससे मारपीट हो गयी। पुलिस ने बंदी रक्षकों सहित सात पर मुकदमा दर्ज कर घायल का मेडिकल परीक्षण कराया।

जानकारी के मुताबिक मोहल्ला रकाबगंज निवासी बंदी रक्षक सुशील व अनिल का भतीजा अनुज अस्तबल तराई क्षेत्र में बीते दिन गया था। उसने एक खेत में खड़े पेड़ से टहनी तोड़ी। जिसका विरोध करने पर पेड़ के मालिक से अनुज की कहासुनी हो गयी। शुक्रवार को लहूलुहान हालत में दूसरे पक्ष के युवक थाने पहुंचा। उसके साथ में सैकड़ों की संख्या में भीड़ लाठी डन्डों से लैश थी। भीड़ ने सड़क पर जाम लगाने के साथ ही थाने का घेराव कर दिया व नारेबाजी की। भारी भीड़ देख पुलिस के हाथपांव फूल गये। पुलिस ने कह सुनकर जाम खुलवाया। लेकिन भीड़ थाने के गेट से नहीं हटी।

सूचना मिलते ही अपर जिलाधिकारी आर बी सोनकर, एएसपी अशोक कुमार, एसडीएम सदर सुरेन्द्र सिंह भारी फोर्स के साथ थाने आ धमके। उन्होंने थाने के अंदर भीड़ का नेतृत्व कर रहे कई चर्चित लोगों को थाने के बाहर खदेड़ा। इस दौरान पुलिस की भीड़ से तीखी नोकझोंक भी हुई। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी बंदी रक्षक सुशील, अजय, अनुज, सोनी, विनोद, गोलू, सनी के खिलाफ धारा 147, 323, 504, 506, 296 व 153 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद अधिकारीयों ने आरोपियों के घर पर दबिश भी दी| लेकिन कोई हाथ नही लगे|

अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि आरोपियों के घरों पर दबिश दी जा रही है, जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी।