फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश सर्वोदय मण्डल के महामंत्री लक्ष्मण सिंह ने आयुक्त कानपुर मण्डल इफ्तेखारुद्दीन से कलेक्ट्रेट सभागार में भेंट कर ठंडी सड़क पर निर्माण अमानक और अविधिक ढंग से कराये जाने की शिकायत की है।
आयुक्त से की गयी शिकायत में कहा गया है कि पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू है। शहर की ठंडी सड़क का निर्माण 8 फरवरी से प्रशासन व पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता की मिलीभगत से रातों रात कराया जा रहा है। निर्माण कार्य अमानक व अविधिक ढंग से हो रहा है।
शिकायत में कहा है कि सबसे पहले सड़क के किनारे नाली का निर्माण कराया जाये। इसके बाद मानक के अनुसार सड़क का निर्माण कराया जाये। नाली निर्माण कराये बिना सड़क निर्माण होने से जलभराव की समस्या होगी और सड़क क्षतिग्रस्त होगी। लक्ष्मण सिंह ने आयुक्त से मांग की है कि 11 मार्च तक आचार संहिता हटने के बाद ही निर्माण कार्य कराया जाये। आयुक्त ने शिकायत पर जांच कराकर कार्यवाही का भरोसा दिया।