भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पश्चिमी यूपी में बीजेपी के पक्ष में मतदान हुआ है. पहले चरण में बीजेपी को 50 से ज्यादा सीटें मिलेंगीं. उन्होंने दावा किया कि पहले और दूसरे चरण में 90 से ज्यादा सीटें बीजेपी जीतेगी. उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण में हमारा मुकाबला सीधे बसपा है, वहीं इसके बाद के चरणों में समाजवादी पार्टी से मुकाबला रहेगा|
लखनऊ में पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस में अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने सभी को ध्यान में रखकर घोषणापत्र जारी किया है. नौकरी में इंटरव्यू समाप्त कर हम मेरिट के आधार पर भर्ती करेंगे. उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस का गठबंधन वैचारिक रूप से अपवित्र गठबंधन है|
अमित शाह ने कहा कि पांच साल सरकार चलाने के बाद अखिलेश अच्छे दिन पूछते हैं. इसका सीधा सा मतलब यही है कि वह यह मान रहे हैं कि उनकी सरकार यूपी में अच्छे दिन नहीं ला सकी है. अखिलेश को अपने काम पर भरोसा होता तो गठबंधन नहीं करते. 100 विधायकों के टिकट नहीं काटते. अपने 100 विधायकों के टिकट काटकर सपा ने कांग्रेस को दे दिए|
कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद बुरी है, आए दिन अपराध की घटनाएं हो रही हैं. ये ताजा उदाहरण हैं. नीतीश कुमार के नोटबंदी पर स्टैंड और समाजवादी पार्टी को समर्थन देने के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि नोटबंदी को लेकर नीतीश कुमार ने जो कहा, वह उनकी निजी राय है. वहीं यूपी में जेडीयू का कोई जनाधार नहीं है, लिहाजा सपा को समर्थन देने से कोई फर्क नहीं पड़ता.
अमित शाह ने यूपी सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा कि प्रदेश में सरकारी भर्तियों और बहाली में लगातार भ्रष्टाचार हुआ. केंद्र में बीजेपी के ढाई साल के शासन से जनता पूरी तरह संतुष्ट है. मोदी सरकार के काम से पीएम की लोकप्रियता बरकरार है. उन्होंने कहा कि सपा और बसपा एक दूसरे की जांच कराने की सिर्फ बात करते हैं. हम घोटालों की जांच कराएंगे और दोषियों को जेल भी भेजेंगे.