बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए हुआ सपा कांग्रेस गठबंधन

Election-2017 FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव व जिले के प्रभारी सय्यद अकरम जमील ने कहा कि बीजेपी को सत्ता में न आने देने के लिए सपा और कांग्रेस में गठबंधन हुआ है।

समाजवादी पार्टी के आवास विकास कार्यालय पर प्रेसवार्ता में अकरम जमील ने बताया कि सपा कांग्रेस गठबंधन समय की मांग थी। प्रदेश में सभी जगह कांग्रेस व सपा चुनाव मिलकर लड़ रहे हैं। सदर सीट पर लुईस खुर्शीद के द्वारा सपा के सदर प्रत्याशी विजय सिंह का खुलकर विरोध करने की बात पर उन्होंने कहा कि स्थिति को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन स्पष्ट उत्तर नहीं दे सके।

जनपद कन्नौज, फर्रुखाबाद, कानपुर, कानपुर देहात के प्रभारी अकरम जमील ने कहा कि बीजेपी ने नोटबंदी आदि से लोगों की कमर तोड़ दी है। कांग्रेस व सपा का उद्देश्य केवल ही है कि बीजेपी सत्ता से बाहर रहे। इसीलिए बीजेपी और कांग्रेस में गठबंधन किया गया है। इस दौरान मंदीप यादव, अनिल मिश्रा आदि मौजूद रहे।