अमित शाह का कार्यक्रम निरस्त, फोन से किया सम्बोधित

Election-2017 FARRUKHABAD NEWS Politics-BJP राष्ट्रीय

फर्रुखाबाद: स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी की पुण्य तिथि पर शुक्रवार को जनपद में होने वाली भाजपा स्टार प्रचारक अमित शाह का आने का कार्यक्रम हेलीकाॅप्टर में खराबी होने के कारण निरस्त हो गया। अमित शाह को भारतीय पाठशाला इंटर कालेज लोहाई रोड में 12ः10 बजे कार्यक्रम करना था। अमित शाह ने फोन पर ही उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मोबाइल पर सम्बोधित करते हुए कहा कि गुन्डाराज, भ्रष्टाचार, माफिया, ये तभी ठीक हो सकता है जब नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बने। बीजेपी की सरकार बनाने के लिए ब्रह्मदत्त द्विवेदी जी को श्रद्धांजलि देने के लिए, मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी को एक मौका देने के लिए मैं आप सबको करबद्ध निवेदन करता हूं। फर्रुखाबाद का विकास तभी हो सकता है जब सुनीलदत्त द्विवेदी को विधायक बनायेंगे। एक एक मतदाता अपना वोट जाया न होने दें, एक ही दिशा में वोट दें। मोदी जी के हाथ मजबूत करे। मैं नहीं आ पाया मुझे दुख है। दो तीन दिन में मौका मिलता है तो मैं रोड शो या सभा करने के लिए जरूरी आऊंगा।

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी की पुण्यतिथि 10 फरवरी को मनायी गयी। इस वर्ष उनके पुत्र मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के चुनाव मैदान में होने से पुण्य तिथि को महत्वपूर्ण माना जा रहा था। लेकिन कार्यक्रम में अमित शाह की उपस्थिति नहीं हो सकी।

कार्यक्रम में सांसद मुकेश राजपूत, मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी, जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह,मिथिलेश अग्रवाल, डॉ० रजनी सरीन, जिला महामंत्री विमल कटियार, रूपेश गुप्ता,मोहन अग्रवाल,संजीव मिश्रा बाबी,दिलीप भारद्वाज, शिवम दुबे, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, गुंजन अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।