तमंचा फैक्ट्री सहित आरोपी शिकंजे में

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम चन्दनपुर में पुलिस ने छापेमारी करके रामवीर उर्फ़ कल्लू पुत्र रामसिंह को अबैध हथियारों की फैक्टी संचालन में गिरफ्तार किया है|

पुलिस का कहना है कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी कल्लू अबैध हथियार बनाने के कारोबार में लिप्त है| थानाध्यक्ष सुनील यादव और दरोगा केके गौतम ने बीती रात दबिश देकर दो बने हुये तमंचो संहित तमंचा बनाने के हथियार भी बरामद कर लिये| पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले भी हथियार बनाने का कार्य करता था| पुलिस ने आरोपी कल्लू को गिरफ्तार कर लिया|