‘रन-फार-नेशन’ में दौड़े बच्चे, बुजुर्ग और नौजवान

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद : छावनी परिषद की ओर से आयोजित मैराथन ‘रन-फार-नेशन’ में नौजवानों और किशोरों के साथ ही बुजुर्गों व दिव्यांगों ने अपना उत्साह दिखाया| उनमे बस जीत हासिल करने की लालसा नजर आ रही थी|

रविवार को सुबह सिखलाई बैरियर के निकट से ही मैराथन में शामिल होने को लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया था। बड़ी संख्या में लोग ‘रन फार नेशन’ में शामिल होने को पंहुचे| सैन्य अधिकारी भी परिवार सहित ‘रन फार नेशन’ में शामिल हुये| छावनी परिषद की ओर से आयोजित व सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के सौजन्य से आयोजित मैराथन को सात वर्गो में बांटा गया था| 16 वर्ष तक की आयु के किशोर व किशोरियों को और 50 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों को ढाई किलोमीटर की दौड़ के लिए अलग-अलग ग्रुप में दौड़ाया गया। इसके अलावा 17 से 50 वर्ष की आयु के युवाओं व महिलाओं को अलग-अलग ग्रुप्स में पांच किलोमीटर की दौड़ के लिए रवाना किया गया। दिव्यांगजनों के लिए मात्र 200 मीटर की दौड़ का लक्ष्य रखा गया। सिखलाई के डिप्टी कमांडेंट कर्नल विजय काला, पत्नी ऋतु व बेटी तमन्ना के साथ मैराथन में शामिल हुये | लेफ्टिनेंट कर्नल एसआर अटल ने पत्नी मिथलेश,मेजर रंधीर मिश्रा भी पत्नी संगीता,स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर कबिद्रा सिंह भी ‘रन फार नेशन’ में दौड़े|

विजयी प्रतिभागियों को नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया | छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी हेमंत यादव मौजूद रहे।