अमौसी एयरपोर्ट का रडार हुआ फेल, विमानों की आवाजाही पूरी तरह से बंद

FARRUKHABAD NEWS

लखनऊ:राजधानी लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज शाम तकनीकी खराबी आने से विमानों की आवाजाही रोक दी गयी। हवाई अड्डे के निदेशक के विशेष कार्याधिकारी संजय नारायण ने बताया कि शाम करीब साढ़े चार बजे हवाई अड्डे पर लगा बीओआर उपकरण (रेडियो उपकरण) अचानक खराब हो गया, जिसके बाद से विमानों की आवाजाही रोक दी गई।

उन्होंने कहा कि उपकरण को ठीक करने की कोशिश की जा रही है। जब तक वह ठीक नहीं हो जाता, तब तक हवाई अड्डे पर ना तो कोई विमान उड़ेगा और ना ही उतरेगा। नारायण ने बताया कि इस खराबी के कारण शेड्यूल की कुल 20 विमानों की उड़ान और लैंडिंग रोकी गयी है। हालांकि, इस दौरान जो विमान उतरे वे वैकल्पिक व्यवस्था के जरिये उड़ान भर चुके हैं, मगर साढ़े छह बजे के बाद जो विमान उतरे, वे सभी हवाई अड्डे पर रोक लिये गये हैं।

उन्होंने कहा कि खराबी के कारण किसी भी विमान को वैकल्पिक रास्ते से भेजने का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। हवाई अड्डे के वरिष्ठ अधिकारी खराब उपकरण को जल्द ठीक कराने की कोशिश में जुटे हैं। विमानों की आवाजाही के लिए यात्रियों को दिक्कत हो रही है।