फर्रुखाबाद: विधान सभा चुनाव के चलते प्रशासन के तेबर कड़े है| जिसके चलते जगह-जगह छापेमारी चल रही है| बुधवार को सीआईएसएफ के साथ पुलिस के आलाधिकारियों ने गिहार वस्ती में छापेमारी की| जंहा से बड़ी मात्रा लहन और कच्ची शराब बरामद की गयी| इस दौरान दो महिलायें भी पुलिस ने हिरासत में ली| महिलाओं ने सीआईएसएफ से मोर्चा भी लिया| महिला कन्नौज में तैनात एक दरोगा के घर भी सीआईएसएफ ने शराब तलाशी
एएसपी अशोक कुमार और सीओ सिटी आलोक कुमार ने सीआईएसएफ की एक टुकड़ी के साथ लकूला में छापेमारी की| जिसके चलते मोहल्ले में पुलिस के हाथ भारी मात्रा में लहन जमीन में दबी मिली| जिसे सीआईएसएफ के जबानो ने नष्ट कर दिया| एक बोरी कच्ची शराब पैकिटो में पकड़ी गयी| जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया| इसके बाद फ़ोर्स रामलीला गड्डा पंहुची| लेकिन पूर्व सूचना होने के कारण यंहा भी कोई पुरुष हाथ नही लगा| कई घरो में जमीन में दबी लहन पुलिस ने नष्ट की| यही एक दरोगा के घर भी पुलिस ने शराब तलाशी|
इसके साथ ही साथ सीआईएसएफ ने ट्रक के ट्यूब में भरी हुई दारू बरामद की| जिसके बाद पुलिस ने मौके से ही दो महिलाओ को भी दबोचा| जिस पर महिलायें भिड गयी| लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया| एएसपी अशोक कुमार ने बताया की अभियान में बड़ी संख्या में लहन नष्ट की गयी है| अभी चुनाव को देखते हुये लगातार कार्यवाही चलती रहेगी|