फर्रुखाबाद:(कंपिल) विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी कस्बे के कई जगहों पर विभिन्न पार्टियों के पोस्टर व झंडे लगे हुए हैं। चार दिन में सड़क व चौराहा से होर्डिंग व बैनर तो हटे लेकिन अभी भी दीवारों पर चस्पा राजनीतिक दलों की बाल पेंटिंग नहीं हटायी जा सकी।
बाल पेंटिंग बाले स्थानों पर या तो अधिकारियों व कर्मचारियों की नजर नही पड़ रही या फिर टीम यहां तक पहुंच न सकी। कुछ स्थानों पर पोस्टर फाड़ने तक का कार्य करके कोरम पूरा कर लिया गया है। ऐसे में आचार संहिता का मखौल उड़ रहा है। राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा शहर व आसपास के क्षेत्रों में होर्डिंग, बैनर, पोस्टर लगाए गए। कई पार्टियों के बैनर तले कार्यक्रमों तो नव वर्ष व मकर संक्रांति की बधाई भी दी गई। आचार संहिता लागू होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर अभियान चलाकर होर्डिंग हटाई गई। ग्रामीण क्षेत्रो में कई विधालय अभी और सरकारी भवन राजनैतिक बाल पेंटिंग से रंगीन है|