फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु और एसपी सुभाष सिंह बधेल ने रामनगरिया की तैयारी का जायजा लिया| जिसमे उन्होंने साफ-सफाई बनाये रखने के साथ ही साथ अश्लील डांस पर पूर्ण रूप से रोंक लगाने के निर्देश दिये|
मेला परिसर में चल रही तैयारी का निरीक्षण करने पंहुचे जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र में घूम कर मेला में बनाये जा रहे अस्थाई मार्गों को देखा तथा स्नान घाटों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मेला सचिव को निर्देश दिये कि किसी भी प्रकार की पाॅलीथीन का प्रयोग मेला क्षेत्र में न किया जाये तथा मेले की सफाई व्यवस्था नियमित रूप से सुनिश्चित करायी जाये। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि मेला में किसी भी प्रकार का अश्लील नृत्य, गानें पूर्णतयः प्रतिबधित रहेंगे। पुलिस अधीक्षक सुभाष सिंह बघेल ने पत्रकारों को बताया कि मेला में कल्पवासियों एवं स्नानार्थियों हेतु सुरक्षा का कड़ा बन्दोबस्त किया गया है। 24 घण्टे पुलिस की निगरानी रहेगी और किसी को भी कानून का उल्लंघन नहीं करने दिया जायेगा। मेला में पांच टावर स्थापित किये जायेंगे, जो 24 घण्टे सक्रिय रहेंगे। मेला में आज से ही फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मेला की समाप्ति तक मौजूद रहेगी।
इस अवसर पर मेला सचिव/नगर मजिस्ट्रेट शिव बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार तथासीओ सिटी आलोक सिंह भी मौजूद रहे।