फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) : आचार संहिता लागू होने के बाद विधायक निधि से हैंडपंप के लिए बो¨रग कराए जाने का मामला सामने आया है। प्राथमिक जांच में आचार संहिता के उल्लंघन की पुष्टि होने पर पुलिस ने भोजपुर के सपा विधायक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सपा से भोजपुर विधायक जमालुदीन सिद्दीकी की विकास निधि से हैंडपंप ग्राम ज्योंता में रंजीत सिंह जाटव के घर लगाये जाने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम से कोतवाली के उपनिरीक्षक शीलेश गौतम को मिली थी| बीती रात ही दरोगा फ़ोर्स के साथ ज्योंता में रंजीत के घर पहुंचे। बोरिंग कुबेरपुर गुचिलियाई निवासी दुर्गेश द्वारा की जा रही थी| हरदोई जनपद के लोनार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महरेपुर निवासी अनंतराम और दिनेश भी साथ में कार्य कर रहे थे। रंजीत घर पर नही था| जिस पर पुलिस ने रंजीत की माँ से पूंछतांछ की| माँ ने बताया की विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी उसका हेंडपंप लगा रहे थे| इसके बाद पुलिस मौके से आठ पाइप भी उठाकर कोतवाली ले आई। मौके पर काम कर रहे मिस्त्री और मजदूरों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। उपनिरीक्षक शीलेश गौतम की तहरीर पर सपा विधायक के विरुद्ध आचार संहिता का मुकदमा दर्ज किया गया है।