शिक्षा और शिक्षको का सीएम ने किया विकास

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

rashid-jmaalफर्रुखाबाद:(कमालगंज) बीआरसी पर समायोजित व असमायोजित शिक्षा मित्रो के द्वारा आयोजित गोष्ठी में व्लाक प्रमुख राशिद जमाल ने कहा की सीएम अखिलेश यादव ने शिक्षा और शिक्षको के विकास के लिये अथक प्रयास किया है|

राशिद जमाल ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते है| उनको पढ़-लिखकर आगे बढाना माँ-बाप का भी धर्म है|सभी बच्चो को परिजन विधालय जरुर भेजे| उन्होंने कहा कि वह छात्रों के विकास के लिये हमेशा खड़े है| सीएम अखिलेश का धन्यवाद देते हुये उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रो को शिक्षक बनाकर उन्होंने सराहनीय कार्य किया है| इससे शिक्षा के स्तर में सुधार आयेगा| खंड शिक्षा अधिकारी संजय पटेल ने सहायक अध्यापक रुची वर्मा के द्वारा किये जा रहे शिक्षण कार्यो की सराहना की|

संघ के जिलाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह ने शिक्षा मित्रो से अपील करते हुये कहा कि हमे हर इस्तर पर लड़ना है| सभी शिक्षा का इस्तर सुधर सकेगा| व्लाक अध्यक्ष पियूष कटियार, सुशील यादव, दिलशाद प्रधान, राजेश यादव, सुशील यादव, अजीत वर्मा रजत यादव आदि मौजूद रहे|