ठंडी सड़क को लेकर फिर घमासान होने के आसार

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

mohit-guptaफर्रुखाबाद: शहर की ठंडी सड़क सपा सरकार बनने के बाद राजनीति का केंद्र रही और अब सरकार अंतिम मुकाम पर है|लेकिन अभी तक सड़क जर्जर है| जिसको लेकर अब फिर घमासान शुरू होने के आसार नजर आ रहे है| अखिल भारतीय युवा जन सेवा मंच ने इसके लिये बैठक बुलाकर चर्चा की है|

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहित गुप्ता के भोलेपुर स्थित प्रतिष्ठान पर बुलाई गयी बैठक में शहर की ठंडी सड़क की चर्चा की है| जिसमे कहा गया कि संगठन के द्वारा धरना प्रदर्शन करने के बाद पीडब्लूडी ने जानकारी दी थी कि सड़क निर्माण हेतु तीन करोड़ चालीस लाख तीस हजार का वजट बनाकर शासन क भेजा गया है |
जिसके बाद शासन ने केबल एक करोड़ इकत्तीस लाख का बजट मिला है|

संगठन ने चेतावनी देते हुये कहा कि यदि लालगेट से देवरामपुर क्रासिंग तक दोनों तरफ नाला निर्माण कराकर सड़क निर्माण नही हुआ तो संगठन आगे कि रणनीति बनायेगा| आरोप लगाया गया कि प्रदेश सरकार जिले के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है| संगठन ने फ़तेहगढ़-फर्रुखाबाद मार्ग पर सड़क किनारे लगे बिजली के पोलों को हटाये जाने कि भी मांग की है|

इस दौरान रोहन ठाकुर, रमन कटियार, अभिषेक शर्मा, किशन प्रजापति, अभिषेक ठाकुर, रवि सिंह, रवि मिश्रा आदि मौजूद रहे|