जिलाधिकारी को गाँव की गलियों पर बजबजाती मिली गंदगी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

dm-sdm-cmoफर्रुखाबाद:(कंपिल) जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिये पूरा जोर लगाये है| इसके बाद भी उनकी मेहनत पूरी तरह से रंग नही ला पा रही| उनके अधीनस्थ कितने सक्रिय है इसका अंदाजा भी लग गया| सोमबार को जब जिलाधिकारी लोगो को खुले में शौच ना जाने और शौचालय के प्रयोग करने की सलाह देने गये तो पता चला पूरे गाँव की गलियों में मल सड़को के दोनों तरफ पड़ा है| जिसे देख डीएम खफा हो गये|

डीएम अपने काफिले के साथ सुबह तड़के लोहिया ग्राम इकलहरा पंहुचे| जिस मार्ग से जिलाधिकारी का काफिला गुजरा उस मार्ग पर दोनों तरफ मल पड़ा था| जबकि ग्राम प्रधान को दो दिन पूर्व ही जिलाधिकारी के गाँव आने की सूचना दी थी| प्राथमिक विधालय में उन्होंने सभी को सम्बोधित किया| जंहा उन्होंने गाँव के विकास कार्यों के विषय में जानकारी ली| उन्हें जानकारी दी गयी की गाँव में 513 परिवार है अब तक 361 शौचालय बनाये जा चुके हैं। काफी संख्या में शौचालय बनने के बाद भी लोग खुले में शौच जा रहे हैं| 3 इन्दिरा आवास , 49 लोहिया आवास व 7 और प्रस्तावित, 19 हैन्डपम्प में से ज्यातर बंद व रिबोर के लिए,4 सोलर लाइटें,7 लोगों को फ्री बोरिगं, 35 लोगों को वृधावस्था पेंशन (कई लोगों को नही मिल पा रही है), 17 लोगों को विधवा पेंशन,13 विकलांग पेंशन, 9 लोगों को केसीसी का लाभ, 56 लोगों को समाजवादी पेंशन से जोडे जाने की जानकारी दी गयी| विधुतीकरण में 5 ट्रान्सफार्मर लगाये गये, 268 पोल लगाये गये लेकिन उनमे तार और कनेक्शन नही हुआ| डीएम ने एक सप्ताह के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश दिये।

दीपिका त्रिपाठी ने सभी को कहा यदि साफ सफाई न हो पाये तो शौच को रेत से दबा दिया जाये|खुले में शौच न जाने को लेकर लोगों को कई तरीकों से समझा कर जागरूक किया| उच्च प्राथमिक विद्यालय क्षतिग्रस्त था जिसकी शिकायत पर डीएम ने बीएसए को तलब किया लेकिन उन्हें पता चला की बीएसए छुट्टी पर हैं| इसके साथ ही उन्होंने राशन वितरण पर गडबडी की शिकायत पर खुली बैठक कर जाँच करने के निर्देश दिये| इस दौरान सीडीओ N P पाण्डेय, एसडीएम कायमगंज अजीत सिंह, डीडीओ प्रवीन राय, सीएमओ राकेश कुमार ,एक्सईन जल निगम पंकज यादव,पीडी डीआर विश्वकर्मा, प्रभारी बीएसए बैगीश गोयल, खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश जौहर ,ग्राम विकास अधिकारी अभय प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान जायरा वेगम,रोजगार सेवक रामनिवास आदि लोग मौजूद रहे।