फर्रुखाबाद: जिला प्रशासन खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री हेमराज वर्मा के आने का कार्यक्रम मिल जाने से हरकत में आ गया है| जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु और एसपी सुभाष सिंह बघेल ने आवास विकास मैदान का निरीक्षण कर उनके कार्यक्रम को लेकर दिशा निर्दश दिये|
जिला प्रशासन को प्रभारी मंत्री का कार्यक्रम 9 दिसम्बर को होने का पत्र प्राप्त हो गया है| जिसके बाद गुरुवार को जिलाधिकारी व एसपी अपने सभी अफसरों के साथ आवास विकास पंहुचे| जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी के अधिकारियों को निर्देश दिये की मंच भव्य और बड़ा बने| जिसके बाद 25 वाई 50 का मंच तय किया गया| नगर पालिका ईओ रोली गुप्ता को निर्देश दिये कि मैदान पर पानी का छिडकाव कराकर समतल कराये|
जिला समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव ने बताया की 167 सामान्य और एससी वर्ग को, 27 अल्पसंख्यको और 279 ओवीसी को शादी अनुदान के प्रमाण पत्र दिये जायेगे| 500 लाभार्थियों को समाजवादी पेंशन के प्रमाण पत्र प्रभारी मंत्री हेमराज वर्मा के द्वारा दिये जायेंगे| इसके साथ ही साथ 200 साइकिलो का वितरण भी किये जाने की तैयारी की गयी है|
इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट शिव बहादुर सिंह पटेल आदि मौजूद रहे|