फर्रुखाबाद: जनपद भर में बैंक कर्मियों की शिकायते आ रही है| कि वह ग्राहकों से ठीक से बात नही करते वह अभद्रता करते है|लेकिन इन सबके बीच एक बैक कर्मी ने जरूरत मंद महिला को बैंक में पैसे ना होने पर अपनी जेब से 1000 रुपये देकर उसके बच्चे की जान बचायी|
शहर क्षेत्र के आर्यावर्त ग्रामीण बैंक नारायणपुर में ऊगरपुर निवासी महिला निर्मला पत्नी चरनसिंह पैसे निकालने बीते दिन दिनों से आ रही थी| पैसे ना होने के कारण उसे तीन दिन से लौटना पड़ रहा था| निर्मला ने बताया कि उसका दो महीने के पुत्र को दस्त की शिकायत है| जिसके उपचार के लिये पैसे नही है| उसके पुत्र की हालत गम्भीर है|
निर्मला गुरुवार को बैंक में पैसे लेने गयी तो उससे पैसे ना होने की जानकारी बैंक कर्मियों ने दी| जिससे महिला आगबबूला हो गयी|महिला ने बैंक कर्मियों को खरी-खोटी सुना दी| लेकिन बैंक ने पैसे ना होने से भुगतान ना दे पाने कि बात रखी| लेकिन जब बैंक कैशियर मनोज सेंगर को पता चला कि महिला का मासूम बेटा बीमार है और उसे तत्काल पैसे की जरूरत है तो मनोज ने महिला को अपनी जेब से 1000 रूपये दे दिये और उससे 1000 का विड्राल भरा लिया जिससे बाद में वह भुगतान निकाल सके|