दौड़ में मुस्कान और स्वाती अब्बल

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक हमारे स्‍कूल

dm-sp-richa-yadavफर्रुखाबाद: कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विधालयों की द्वितीय जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता में 400 मीटर दौड़ में मुस्कान और स्वाती ने सबसे तेज दौड़ कर प्रथम स्थान प्राप्त किया|

ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु व एसपी सुभाष सिंह बघेल ने सरस्वती इ चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया| इसके बाद दोनों अफसरों ने गुब्बारे भी छोड़े| विभिन्य विधालयो की छात्राओ ने मार्च पास्ट करते हुये डीएम-एसपी को सलामी दी| इसके बाद 100,200,400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| जिसमे 100 मीटर दौड़ में शमशाबाद कि स्वाती प्रथम, आकांझा द्वितीय कायमगंज व कमालगंज की रश्मि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया|

इसके साथ 200 मीटर दौड़ में नवाबगंज की मुस्कान प्रथम, कमालगंज कि शिल्पी द्वितीय व शमशाबाद कि पूनम ने तृतीय स्थान रहा| 400 मीटर दौड़ में नवाबगंज की मुस्कान ने बाजी मारी, शैली व पूनम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही| दौड़ के साथ ही साथ गोला फेंक, तबा फेंक, भाला फेंक व खो-खो प्रतियोगिता में भी छात्राओ ने अपने जौहर दिखाये|कुल मिलाकर चैम्पियनशिप पर कब्जा कमालगंज का रहा जिसे 42 अंक मिले और उप विजेता नवाबगंज रहा जिसे 29 अंक मिले|

इस दौरान बीएसए संदीप चौधरी, जिला समन्बयक बालिका शिक्षा ऋचा यादव, खंड शिक्षा अधिकारी बेगीश गोयल, राजेंश वर्मा, अनिल शर्मा, प्रदीप यादव, कुलदीप यादव, जिला व्यायाम शिक्षक संजीब कटियार भावना गंगवार, चमन शुक्ला और भारती मिश्रा, संतोष पाठक आदि मौजूद रहे| |