फर्रुखाबाद: शहर कांग्रेस कमेटी की तरफ से आला कमान के फरमान पर शहर में नोटबंदी का विरोध सड़को पर किया गया| नेता सड़को पर उतरे और उन्होंने मोदी के खिलाफ भड़ास निकाली|
चौक बाजार से लेकर लाल दरवाजे तक निकाले गये जुलुस में मोदी के नोट बंदी के फैसले पर विरोध जताया गया| नेताओ ने कहा कि नोट बंदी से आम जनता परेशान है और लोग कई-कई दिनों तक बैंको की लाइनो में लगकर अपना ही पैसा नही निकाल पा रहे है| सरकार के द्वारा झूठे तर्क दिये जाते रहे कि नोट की कोई कमी नही है| बैंको और पोस्ट आफिस में जाकर आप नोट बदल सकते है लेकिन लोग कैश ना होने की बात पर वापस लौटते रहे| लोगो के घर में विवाह-शादी में दिक्कत आ रही है| लेकिन पीएम मोदी चीन में घूम रहे है|
कांग्रेस नेताओ ने जुलूस निकाल कर सीएम शिव बहादुर पटेल को ज्ञापन सौपा| इस दौरान प्रदेश सचिव अनिल यादव, गोपाल कुरुक्षेत्र , कौशलेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा, जिला महामंत्री डॉ० दिनेश अग्निहोत्री, शुभम तिवारी, नफीस हुसैन,अनुपमा शर्मा, पुन्नी शुक्ला, गौतम दुबे, शिवम वाजपेयी, इमरान अंसारी, अनुभव यादव, वरुण तिवारी,निसार अहमद आदि मौजूद रहे|